उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जारी किये आदेश, कोई भी निजी स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर न डाले दबाव

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने जारी किये आदेश, कोई भी निजी स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर न डाले दबाव


Saturday, 16 May, 2.06 pm


देहरादून :दून बुलेटिन ब्यूरो उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हाल ही आदेश जारी कर कहा है कि कोई भी निजी स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर छात्रों पर दबाव नहीं बना सकता।


इसके अलावा छात्र को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा और केवल टयूशन फीस ही ली जाएगी। यदि स्कूल की ओर से गाइडलाइन के अनुसार छात्र को ऑनलाइन शिक्षा नहीं दी जा रही है तो स्कूल फीस नहीं ले सकेगा।


प्रदेश सरकार भी इस सबंध में गाइडलाइन पूर्व में ही जारी कर चुकी है। इसके बावजूद कुछ स्कूल मनमानी से बाज नहीं आ रहे।


ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने अभिभावकों व छात्रों की सुविधा के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है।


 

 


 


लॉक डाउन के दौरान चाहें तो दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी लिखित शिकायत भेज सकते हैं।


अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि शिकायतों को गंभीरता से लें और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।


देहरादून: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हाल ही आदेश जारी कर कहा है कि कोई भी निजी स्कूल फीस के लिए अभिभावकों पर छात्रों पर दबाव नहीं बना सकता। इसके अलावा छात्र को स्कूल से नहीं निकाला जाएगा और केवल टयूशन फीस ही ली जाएगी। यदि स्कूल की ओर से गाइडलाइन के अनुसार छात्र को ऑनलाइन शिक्षा नहीं दी जा रही है तो स्कूल फीस नहीं ले सकेगा। प्रदेश सरकार भी इस सबंध में गाइडलाइन पूर्व में ही जारी कर चुकी है। इसके बावजूद कुछ स्कूल मनमानी से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने अभिभावकों व छात्रों की सुविधा के लिए फोन नंबर और ईमेल आईडी जारी की है।


लॉक डाउन के दौरान चाहें तो दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी लिखित शिकायत भेज सकते हैं। अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि शिकायतों को गंभीरता से लें और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।


आशारानी पैन्यूली : मुख्य शिक्षा अधिकारी जिला देहरादून
फो.नं : 9412074485
ईमेल : deo. dehradun. dir@gmail. com


अनीता राणा : खंड शिक्षा अधिकारी, चकराता
मो.नं : 9456592258
ईमेल : chakratabdo@gmail. com


सुमन कुटियाल : दत्ताल,खंड शिक्षा अधिकारी कालसी
मो.नं : 9411188134
ईमेल : bdokalsi@gmail. com


शकुंतला शाह : खंड शिक्षा अधिकारी सहसपुर
मो.नं : 9410365025
ईमेल : sahaspurbdo@gmail. com


धीरज सिंह रावत : खंड शिक्षा अधिकारी रायपुर
मो.नं : 9719359321
ईमेल : raipurbdo@gmail. com


भगवान सिंह नेगी : खंड शिक्षा अधिकारी डोईवाला
मो.नं : 9997333519